के. एल. मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद में दिनांक 21/फरवरी/2025 को “अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में ” हिंदी विभाग द्वारा ‘कविता पाठ प्रतियोगिता’ का आयोजन  किया गया।

के. एल. मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद में दिनांक  21/फरवरी/2025 को “अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में ” हिंदी विभाग द्वारा ‘कविता पाठ प्रतियोगिता’ का आयोजन  किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मंजू दुआ एवं  डॉ. मिथलेश  अग्रवाल और बबीता शर्मा ,हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा त्यागी और शिक्षिकागण श्रीमती अंजलि चंदीला , सुश्री सीमा कुशवाहा  द्वारा  गायत्री मंत्र और दीप प्रज्वलन से सम्पन्न  हुआ।प्राचार्या डॉ मंजू दुआ, कला संकाय अध्यक्ष डॉ.मिथिलेश अग्रवाल, सुश्री सीमा कुशवाहा द्वारा छात्राओं को  अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई एवं मातृभाषा दिवस  के आरम्भ वर्तमान और भविष्य के बारे में छात्राओं को मार्गदर्शन किया गया।

मंच का सफलतापूर्वक संचालन सुश्री सीमा कुशवाहा द्वारा किया गया।

कविता पाठ प्रतियोगिता’ में अनेक छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया । छात्राओं ने अपने विचारों, भावनाओं और कल्पनाओं की सुंदर अभिव्यक्ति ‘ कविता पाठ’ के माध्यम से प्रस्तुत की।

निर्णायक मंडल के रूप में डॉ मिथलेश अग्रवाल और डॉ बबीता शर्मा ने भूमिका निभाई ।

प्रमाण पत्र का वितरण डॉ मिथलेश अग्रवाल और डॉ बबीता शर्मा, डॉ.पूजा त्यागी , श्रीमती अंजलि चंदीला और सुश्री सीमा कुशवाहा द्वारा सम्पन्न हुआ।

परिणाम- ‘कविता पाठ’

प्रथम पुरस्कार- , सौम्या, बी.ए (द्वितीय वर्ष)

द्वितीय पुरस्कार- प्राची, बी.ए ( द्वितीय वर्ष)

तृतीय पुरस्कार- स्वेता, बी.ए (द्वितीय वर्ष )

सांत्वना पुरस्कार – पूजा (बी. ए तृतीय वर्ष), शबाना ( बी.ए तृतीय वर्ष)